कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में बाइक पर उत्पात मचा रहे युवकों को समझाना एक आम नागरिक को भारी पड़ गया। दादर निवासी विकास गुप्ता ने जब एक दर्जन से अधिक युवकों को सड़क पर शोरगुल और उत्पात मचाने से रोका, तो उन्होंने एकजुट होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे कैमरे में कैद हो गया है।
सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पीड़ित विकास गुप्ता ने बताया कि वह केवल युवकों को शांति बनाए रखने और दूसरों को परेशान न करने के लिए कह रहा था, लेकिन उसकी बात सुनने के बजाय, युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस मामले में CSP भूषण एक्का ने बताया कि शाम को मारपीट की घटना की सूचना मिली थी जिस पर काउंटर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एक पक्ष से 3 लोगों के नाम और दूसरे पक्ष से 2 के नाम शामिल हैं। घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। गाली गलौज की वजह से विवाद होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।