Mungeli

एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं की दी जा रही जानकारी

100 से अधिक ग्राम पंचायतों में योजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़े लघु फिल्मों का किया जाएगा प्रदर्शन

*अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने किया जा रहा जागरूक*

मुंगेली ( ट्रैक सिटी ) / छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पहुंच सुनिश्चित करने योजनाओं के संबंध में गांव, गरीब और आमजन को जागरूक करने जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखण्डों के गावों मे प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से लगभग 100 से अधिक ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़े लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह एलईडी वैन तकरीबन 01 माह तक तय रूट चार्ट अनुसार जिले के ग्राम पंचायतों एवं हाट बाजारों में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इसके जरिए न केवल शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, बल्कि हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा।

यह एलईडी वैन छोटे ट्रक पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर बनाई गई है। इसके साथ ही ऑडियो सिस्टम से लोगों को प्रदर्शित योजनाओं की पूरी जानकारी ग्राम पंचायत या हाट-बाजार में ही मिल जायेगी। इस एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, दो साल का बकाया बोनस, रामलला दर्शन आदि योजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी दी जा रही है तथा आमलोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक जरहागांव, बरेला, ठकुरीकापा, लोहाराकापा, धरमपुरा के गाॅवों में प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!