कोरबा/ट्रैक सिटी : पिरामल फाउंडेशन की टीम ने एस्पिरेशनल भारत कोलैबरेटिव कार्यक्रम के अंतर्गत पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक, कोरबा में क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न सहभागिताएं कीं। जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के साथ बैठक के दौरान टीम का परिचय कराया गया तथा कोरबा ज़िले में पिरामल फाउंडेशन की एक वर्ष की साझेदारी का संक्षिप्त विवरण साझा किया गया। बैठक में ऋषभ द्वारा तैयार की गई वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में की गई प्रमुख पहलों एवं उनके प्रभावों का समेकित विवरण था।
पंचायतों एवं स्थानीय साझेदारों के साथ मिलकर स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। साथ ही, CEO को ज़िला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिए हाल ही में आयोजित उन्मुखीकरण सत्रों की जानकारी दी गई, जो GPPFT की सक्रियता और नौ LSDG थीम्स पर केंद्रित थे। उनके सुझाव के अनुसार, टीम ने स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय बैठक में भाग लेकर पंचायत विकास में उनकी भूमिका पर संवाद किया।
बैठक के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि SHG सदस्य कैसे शिक्षा (PFE), स्वास्थ्य (PFH) और जल एवं स्वच्छता (PFW) जैसे विषयों में सार्थक योगदान दे सकते हैं। इसी अवसर पर मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले युवा वालंटियर्स को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिसमें CEO स्वयं उपस्थित रहे। अंत में, CEO ने आगामी सचिव कार्यशाला में सहभागी बनने का आमंत्रण भी दिया, जहाँ नौ LSDG थीम्स और GPPFT मंच की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।