बिलासपुर

ऑनलाइन जॉब में इनकम कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से नगदी 3 लाख, दो नग मोबाइल तथा चार लाख पैंतीस हजार रू. बैंक खाता में कराया गया होल्ड

बिलासपुर/कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। प्रार्थी कमल पांडे 22 वर्ष बंगाली पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मोबाइल नंबर 93944 99738 उसके व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन एक्स्ट्रा इनकम कमाने के संबंध में मैसेज आया था और उस नंबर के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए धीरे-धीरे विभिन्न बैंकों के खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल ₹735000 जमा कर दिया जब वापस रुपए की मांग की गई तो रुपए वापस करने में आनाकानी की गई तब उसे ठगी होने का एहसास हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर 5 सदस्य टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने तथा बैंक से खाताओं की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपियों का गुड़गांव हरियाणा राज्य में होने का पता चलने पर तत्काल टीम हरियाणा रवाना किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार छह दिनों तक दिल्ली हरियाणा में कैंप कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम फील्ड में आरोपियों का पता तलाश किया गया दिनांक 8 अप्रैल 2023 को आरोपी अंकित जून ऊर्फ अंकित तमा 29 साल निवासी सनसिटी सेक्टर 102 मकान नंबर 103 ओपी धनकोट थाना राजेंद्र पार्क जिला गुड़गांव हरियाणा को गुड़गांव हरियाणा से पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी आशीष कुमार के साथ मिलकर जैकरेक व इगामेंट नामक कंपनी बनाकर लोगों को फोन व्हाट्सएप में मैसेज कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब लगाने व इनकम कमाने का झांसा देकर ठगी करना स्वीकार किया। विवेचना में पता चला कि प्रार्थी या के द्वारा आरोपी अंकित के मुंबई महाराष्ट्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के खाते में ₹600000 ट्रांसफर किया गया है । अंकित के बताए अनुसार आरोपी आशीष कुमार मकान नं. 325 सेक्टर 10 गुड़गांव थाना सेक्टर 10 जिला गुड़गांव हरियाणा  से धर दबोचा गया। आरोपी अंकित से ठगी की गई रकम में से नकदी ₹220000 व एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन व आशीष कुमार से नकदी रकम ₹80000 व एक नग रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन जप्त किया गया । आरोपी अंकित जून द्वारा अपने खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए ₹435000 को आईसीआईसीआई बैंक में होल्ड कराया गया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम को जलाकर साक्ष्य नष्ट करने तथा एक राय होकर घटना को अंजाम देने पर मामले में धारा 34 201 भाग में जोड़ी गई है। संपूर्ण कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बिलासपुर लाया गया है जहां संबंधित न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर सके के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप प्रभाकर, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक सोनू पाल, धर्मेंद्र साहू ,अविनाश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!