Korba

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में विभागीय समस्याओं के समाधान पर उठे कई सवाल।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राज्य के लगभग 120 से अधिक पंजीकृत या मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का नेतृत्व करने वाला प्रतिनिधि संगठन है जो सदैव कर्मचारी अधिकारी हितों के संरक्षण एवं विभिन्न मांगों की प्रतिपूर्ति हेतु सतत प्रयत्न रत है। 18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा का बैठक कर्मचारी भवन अंधरी कछार कोरबा में विभिन्न विभागों के संगठन प्रमुखों की उपस्थिति मे कर्मचारी हितों के मुद्दों को लेकर संपन्न हुई।बैठक मे पिछले दिनों करतला रेंज अंतर्गत रामपुर बीट के वन कर्मचारियों के साथ लकड़ी तस्करों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं मारपीट को दुर्भाग्य जनक एवं असंवेदनशील मानते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा ऐसे घटनाक्रम का घोर निंदा करता है और अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल पुलिस गिरफ्तारी की मांग करता है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा पीड़ित वन कर्मचारियों के साथ है।बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोरबा जिले के कई विभागों मे कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान को लेकर पिछले कई वर्षों से विभागीय परामर्शदात्री समिति बैठक का आयोजन नही होने से परेशानियों से जूझ रहे कर्मचारी हताशा मे हैँ स्कूल शिक्षा विभाग मे गैर, अनैतिक एवं मनमानी कार्य लगातार जारी है, कभी सेवापुस्तिका सत्यापन को लेकर, कभी उच्चशिक्षा परीक्षा एवं कार्योंत्तर अनुमति एवं सेवा पुस्तिका मे अर्हता /योग्यता को इंद्राज कराने को लेकर कार्यालय के अनेकों बार चक्कर लगाने पड़ते हैँ, कभी कभी अवकाश स्वीकृति को लेकर कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, कभी कर्मचारी के खिलाफ बाहरी तत्वों द्वारा शिकायत पर विभागीय कार्यवाही को लेकर जो दृश्य सामने आ रहे हैँ चौका देने वाली है। प्रधान पाठक प्राथ. शाला, सहायक ग्रेड 03 के पद रिक्त हैँ पदोन्नति की कार्यवाही सुनिश्चित हो इसी तरह विभिन्न विभागों मे भी विभागीय कार्यवाही के अभाव मे पदोन्नति लंबित होने की सूचना जैसे मुद्दे बैठक मे उठाये गए,अधिकारियों द्वारा संगठनों को महत्त्व न दिया जाना,मनमानी एवं संवादहीनता के कारण ही कर्मचारियों के समस्याओं मे बेतहासा वृद्धि हो रही है जैसे सवाल उठाये गए।

छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन कोरबा के संयोजक के आर डहरिया एवं जगदीश खरे,डॉ तरुण सिंह राठौर,ओमप्रकाश बघेल, तरुण प्रकाश बैष्णव, लोकनाथ सेन एवं पदाधिकारियों द्वारा मांग की गई है कि उक्त समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से संज्ञान लेकर समाधान हेतु अविलम्ब कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कर्मचारियों मे रोष एवं हताशा की स्थिति उतपन्न न होने पाए।

उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अध्यक्षों द्वारा कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान पर अधिकारियों की उदासीनता पर अनेक सवाल उठाए।

18 नवंबर की बैठक में विभिन्न संगठनों से, के आर डहरिया,जेपी खरे,डॉक्टर तरुण सिंह राठौड़, ओमप्रकाश बघेल, तरुण प्रकाश वैष्णव, सर्वेश सोनी, मानसिंह राठिया, राधारमण श्रीवास, संजय सिंह चंदेल,टी आर कुर्रे, डॉ उत्तरा कुमार साहू, राजेश तिवारी, आर डी केसकर नरेंद्रनाथ श्रीवास, लोकनाथ सेन, बबलू राम यादव, कृति लहरे , कमलेश कुमार कुम्हार, विनोद कुमार सांडे,एम डी महंत, राम कपूर कुर्रे, सुखीराम यादव, लखनलाल धीवर, एल के चौहान, सुखीराम कश्यप एवं अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में शामिल हुए। उक्त जानकारी संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ तरुण सिंह राठौड़ एवं ओमप्रकाश बघेल महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा द्वारा दी गई

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button