Korba

कलेक्टर एवं एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था की ली समीक्षा बैठक।  

*कानून व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों को सजगता व सतर्कता से कार्य करने के दिए निर्देश*

*संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने व लोक शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने किया निर्देशित*  

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। सभी अधिकारियों को

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर वसंत ने संवेदनशील क्षेत्रो पर विशेष ध्यान रखने एवं लोक शांति भंग करने वालों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

राजस्व एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त रूप से सघन पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारियों को अपने निचले अमले को पूरी तरह सक्रिय रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कहा। जिससे किसी भी समस्या का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण किया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक तिवारी ने सभी अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। सूचना तंत्र को सक्रिय रखने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। एसपी ने कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने एवं इस प्रकार की एक्टिविटी में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान उपस्थित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्राकतिक आपदा से हुए आकस्मिक मौत अंतर्गत आरबीसी 6-4 के तहत दी जाने वाली राहत राशि एवं हिट एंड रन के मामले में अज्ञात वाहन से होने वाले मृत्यु के प्राप्त आवेदनों को भी शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए। जिससे पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाया जा सके।

इस अवसर पर प्रभारी निगमायुक्त, अपर कलेक्टर मनोज बंजारे,एडिशनल एसपी सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button