सक्ती

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों की बैठक।

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्ययों की मानिटरिंग के लिए सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। जिसके तहत कलेक्टर ने सभी बैंक प्रबंधकों को उनके बैंक अंतर्गत खातो में होने वाले ट्रांजेक्सन पर निगरानी रखने कहा है। उन्होंने बताया की यदि किसी खाते में बार बार लेन देन पाया जा रहा है, तो इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन उपलब्ध करावें । इसके साथ ही कलेक्टर ने संदेहास्पद खातो का प्रतिदिन मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिये है। बैठक में निर्वाचन कार्यालय के श्री राधेश्याम साहू, श्रवण गबेल सहित भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!