Uncategorizedकोरबा

वॉशिंग मशीन में बुरी तरह फसा कोबरा,

ब्लेड से काटा गया मशीन, कई घंटो के मशक्कत के बाद जितेन्द्र सारथी ने कराया आज़ाद,

कोरबा । हर तरफ नवरात्री पर्व मनाया जा रहा हैं साथ ही गरबा नृत्य में हर कोई झूम रहा हैं कुछ पल के लिए कोरबा जिले में ज़मीन में रेंगने वाली मौत का डर मानो थोड़ा कम हुआ पर ऐसा नहीं हैं बीती रात खौफनाक मंजर कोरबा जिले के बालको क्षेत्र सेक्टर 5 में बीती रात्रि 1 बजे देखने को मिला। जिसको देख और सुन कर किसी की भी होश उड़ा दे। सेक्टर 5 में रहने वाले संतीश कुमार मानिकपुरी का पूरा परिवार उस समय सकते में आ गया जब कुछ सामान घर के वॉशिग मशीन के ऊपर रख ही रहे थे की  जोर दार फुंकार की आवाज़ आई. जिसको सुनते ही घर वालों के हाथ पैर फूल गए और ये समझते देर नहीं लगी की उसमे नाग सांप घुसा हैं. जिसके बाद घर वालों ने आस पास के लोगों को मदद के लिए उठाया और जैसे तैसे मशीन को रोड पर बाहर निकाला और रात अधिक होने की वजह से डर से कुछ कर पाने में सक्षम नहीं थे .फिर लोगों ने इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं .तब तक सभी इंतजार करने लगे. वहीं पर बालको थाना क्षेत्र में दो सिपाही रात्रि गस्त मे थे उनके द्वारा परेशान लोगों को देखने पर पुछा की इतनी रात आप सभी बाहर क्यू खड़े हैं तब लोगों ने बताया इस वॉशिंग मशीन में नाग सांप घुसा हैं. जिसके बाद सिपाहियों को बताया गया की इसकी जानकारी सर्प मित्र को दे दिया गया हैं तब तक वो सिपाही भी वहीं खड़े रहें और इंतज़ार करने लगे .आखिरकार रात के 1.30 बजे जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और एक एक कर वॉशिंग मशीन के हिस्से को बाहर निकाला और देखा की विशाल काय 5 फीट का नाग सांप के सर से फस गया था और जोर जोर से आवाज़ निकालने लगा बड़ी सूझ बूझ से फिर कटर के मदद से उस जगह को काटा गया और काफ़ी मशक्कत और घंटो मेहनत के बाद आज़ाद कराया गया. तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास ली साथ ही आधी रात को मदद के लिए पहुंचने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

दुर्गा पंडालों में हो रहे गरबा में दो जगह से साप घुसने की घटना सामने आईं हैं पर किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई पर कुछ देर के लिए गरबा नृत्य को थोड़े देर के लिए रोका गया इसलिए सभी पंडालों के समिति को आस पास विशेष रूप से सुरक्षा को ध्यान देना जरूरी हैं और जरुरत पड़ने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!