स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, टाॅफी के साथ-साथ दिया अपना आत्मीय स्नेह एवं दुलार, स्कूली विद्यार्थी एवं ग्रामीण हुए अभिभूत
जिला प्रशासन के मुखिया की अभिनव एवं शिष्ट परपंरा की शुरूआत की सभी ने की सराहना
बालोद (ट्रैक सिटी) कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में अभिनव एवं शिष्ट परपंरा की शुरूआत करते हुए आज 02 सितंबर को अपना जन्मदिन जिले के डौण्डी विकासखण्ड के आदिवासी बहुल ग्राम मंगलतराई के स्कूली बच्चों के साथ मनाया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को न्योता भोज भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ शासकीय प्राथमिक शाला मंगलतराई में जमीन में बैठकर न्योता भोज ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने स्कूली बच्चों के लिए स्वयं प्लेट लगाकर उन्हें भोजन भी परोसा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्रामीणों ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यार्थियों को स्कूल बैग, टाॅफी प्रदान कर अपना अपार आत्मीय दुलार एवं स्नेह प्रदान किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई के संबंध में समझाईश भी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने बच्चों को पूरे मनोयोग तथा निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई-लिखाई कर जीवन में उपलब्धि हासिल कर अपने संस्थान, माता-पिता एवं परिवार का नाम रोशन करने को कहा। जिला प्रशासन के मुखिया द्वारा वनांचल के आदिवासी बहुल ग्राम में पहुँचकर स्कूूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने की अभिनव एवं शिष्ट परंपरा की शुरूआत की सभी वर्ग के लोगों ने भूरी-भूरी सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अजय किशोर लकरा सहित एसडीएम डौण्डी सुरेश साहू, एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुण्डरदेही श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं जनपद उपाध्यक्ष भोलाराम नेताम, सरपंच श्रीमती चंद्रिका सोरी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों एवं अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होेकर पूरा उत्साह एवं आत्मीयता के साथ जन्मदिन मनाने के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विनम्र आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित कक्षा 7वीं की विद्यार्थी कुमारी हिना के परिजनों द्वारा छात्रा के किडनी संबंधी बीमारी के इलाज हेतु मदद के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब कर बच्ची की इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शाला परिसर में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाला परिसर में रोपे गए पौधों का समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।