*अभिलेख दुरस्त नहीं होने पर पटवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज तहसील कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली तथा चलित नस्ती एवं न्यायिक अभिलेखों के संधारण की स्थिति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों जैसे नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार, सीमांकन आदि का समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने कानूनगो शाखा, डब्ल्यूबीएन शाखा, रिकॉर्ड रूम, स्थापना शाखा सहित अन्य महत्वपूर्ण अनुभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारियों द्वारा संधारित नस्तियों की जांच कर अभिलेखों की शुद्धता एवं सुव्यवस्थित रख-रखाव पर बल दिया।
कलेक्टर वसंत ने उपस्थित कर्मचारियों से उनके वेतनमान एवं सेवा संबंधी विवरण की जानकारी भी प्राप्त की तथा आवश्यकतानुसार सुधारात्मक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान अभिलेख दुरस्त नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने सुतर्रा के पटवारी हरि किशन और तुमान के पटवारी संतोष तिवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा मनोज कुमार बंजारे, तहसीलदार उपस्थित थे।

