बालोद/ट्रैक सिटी : कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के प्रवास के दौरान ग्राम कोरगुड़ा एवं बटेरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से आवास निर्माण के कार्य को पूरा करने तथा निर्माणाधीन आवास में अनिवार्य रूप से सोख्ता गड्ढा निर्माण कराने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास में सोख्ता गड्ढा निर्माण के पश्चात् ही अंतिम किश्त की राशि जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरा उन्होंने ग्राम कोरगुड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चिंटूराम एवं कृष्णाराम से चर्चा कर आवास जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले राशि का उपयोग आवास निर्माण कार्य करते हुए अपने लिए बेहतर आवास निर्माण करने की समझाईश दी।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ग्राम बटेरा पहुँचकर मनरेगा, महिला एवं बाल विकास तथा जिला खनिज न्यास संस्थान की राशि से निर्मित की जा रही माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन में शेष रह गए सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए 15 अगस्त को इस माॅडल आंगनाबाड़ी भवन का लोकार्पण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिाकारी सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम शिवनाथ बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
