बलरामपुर

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

बलरामपुर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में नहर सहित अन्य कार्यों के स्वीकृत कार्य एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन बलरामपुर ईई एस.के. मिंज, रामानुजगंज ईई लोकेश मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एक्का ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष वार स्वीकृत कार्यों, प्रशासकीय स्वीकृति, हुए नहर निर्माण कार्यों में जल भराव की स्थिति, भू अर्जन की स्थिति, भुगतान, मुआवजा प्रकरण इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों के अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button