बालोद

कलेक्टर ने ली मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के संचालन के संबंध में बैठक

 

शासकीय पाॅलीटेक्नीक सहित जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को वीटीपी के रूप में कार्य कर जिले में कौशल विकास को गति देने के दिए निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेगांव एवं डौण्डी के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस

बालोद (ट्रैक सिटी) कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के संचालन के संबंध में बैठक लेकर जिले में कौशल विकास के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित शासकीय पाॅलीटेक्नीक के अलावा जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान के रूप में कार्य कर जिले में कौशल विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अलावा शासकीय पाॅलीटेक्नीक एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा पंजीकृत व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कौशल प्रशिक्षण संचालन के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेगांव एवं डौण्डी के प्राचार्यों को बिना किसी सूचना एवं पूर्व अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, कौशल विकास के सहायक संचालक  विकास देशमुख सहित उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक मछली पालन विभाग, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बालोद के अलावा शासकीय पाॅलीटेक्नीक सहित जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी पंजीकृत व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों को अपने-अपने संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण संचालन के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के रूप में पंजीकृत होने के लिए शेष रह गए शासकीय पाॅलीटेक्नीक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्थाओं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के रूप में पंजीकृत करा कर वहाँ पर मैनपावर तथा अन्य जरूरी संसाधनों एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभाग एवं संस्था प्रमुखों को जिले में कौशल प्रशिक्षण की संचालन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर कौशल विकास के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा आगामी सितंबर माह में आयोजित वृहद रोजगार मेला में कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के नवयुवकों को रोजगार प्राप्त करने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 का लक्ष्य एवं वीटीपी के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति की योजना तथा जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज का तृतीय पक्ष ट्रेनिंग पार्टनर का चयन, लैब सेटअप एवं प्रशिक्षण प्रारंभ की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद एवं डौण्डीलोहारा में प्रशिक्षण की अद्यतन स्थिति एवं नए कोर्स में पंजीयन की स्थिति के अलावा जिले के शेष शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वीटीपी पंजीयन की स्थिति के अलावा जिले में संचालित शासकीय पाॅलीटेक्नीक वीटीपी पंजीयन की स्थिति के कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने कृषि एवं अन्य संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण की कार्य योजना, पंजीकृत कोर्स के विरूद्ध प्रशिक्षक की प्रमाणन की अद्यतन की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button