आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिले नियमित पोषण आहार
अवैध खनन के विरुद्ध करें कार्रवाई:-कलेक्टर
बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाहर लंबित न रहे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों का संपादन भी सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर कटारा ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सजगता तथा संवेदनशीलता के साथ राजस्व संबंधी कार्यों में प्रगति लाएं। उन्होंने जनचौपाल एवं जन शिकायत निवारण, पीजी पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण के संबंध में भी अवगत करायें। बैठक में कलेक्टर कटारा ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा कर शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अंतर्गत प्रगतिरत आवासों की समीक्षा कर स्वीकृत सभी आवासों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रो में नियमित रूप से बच्चों को गर्म व पौष्टिक आहार मिले यह सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, बच्चों व गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने संबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ियों का निरीक्षण करने को कहा।
कलेक्टर कटारा ने अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त फर्मों एवं लोगों के विरूद्ध आवश्यक रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने जांच कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर क्रेशर प्लांट सील करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जांच में सभी वाहनों में बिना पीटपास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।