बालोद

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदमाबाद वृद्धाश्रम में पहुँचकर बुजुर्गों से की मुलाकात, दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

वृद्धजनों से आत्मीय बातचीत कर जाना हालचाल, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

5352089beec54eedb615b478e952a81f
3060df5cc4ad4bd886b1910c7a937a7b
0681c6cfca8448f499b2cf370dcbbf0b
13572664fb024a8bb06c78029859d7cf
IMG-20250814-WA0542
8138abc9e0434876b64d460a2021c727

बालोद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के समीप आदमाबाद में स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों से आत्मीय बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, भोजन, नाश्ता, इलाज, मनोरंजन एवं आवासीय व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली।

इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वृद्धजनों को कपड़ा आदि भी भेंट किया और दीपावली के पावन पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के आत्मीय व्यवहार से वृद्धजन बहुत ही प्रसन्नचित नजर आने के साथ-साथ अपनत्व का भी अनुभव कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित वृद्वाश्रम के कर्मचारियों को वृद्धजनों को समय पर भोजन, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल कराने के अलावा उनके मनोरंजन एवं समय पर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button