बालोद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के समीप आदमाबाद में स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों से आत्मीय बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, भोजन, नाश्ता, इलाज, मनोरंजन एवं आवासीय व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वृद्धजनों को कपड़ा आदि भी भेंट किया और दीपावली के पावन पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के आत्मीय व्यवहार से वृद्धजन बहुत ही प्रसन्नचित नजर आने के साथ-साथ अपनत्व का भी अनुभव कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित वृद्वाश्रम के कर्मचारियों को वृद्धजनों को समय पर भोजन, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल कराने के अलावा उनके मनोरंजन एवं समय पर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा।