कोरबा

कामकाजी महिलाओं के लिए सखी निवास छात्रावास संचालन के लिए 20 मार्च तक प्रस्ताव आमंत्रित

 

कोरबा 25 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कामकाजी महिलाओं के लिए निर्मित सखी निवास छात्रावास के संचालन के लिए अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। छात्रावास संचालन के लिए अभिरूचि का प्रस्ताव इच्छुक एनजीओ, महिला स्वसहायता समूह या पंजीकृत महिला संगठनों से 20 मार्च 2023 दोपहर 03 बजे तक आमंत्रित किया गया है। प्रस्ताव स्पीड पोस्ट, रजिस्टर पोस्ट या व्यक्तिगत माध्यम से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर कोरबा के पते पर स्वीकार किए जाएंगे। अभिरूचि का प्रस्ताव आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। अभिरूचि हेतु प्रस्तावित कार्य विवरण, अभिरूचि प्रस्ताव एवं शर्तें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर प्रति आवेदन 500 रूपए शुल्क सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण मद में चालान जमा कर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा ने बताया कि आवेदन पत्र 17 मार्च 2023 शाम 05 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र मुहर बंद लिफाफा में 20 मार्च दोपहर 03 बजे तक जमा करना होगा। मुहर बंद लिफाफा 20 मार्च 2023 को शाम साढ़े 04 बजे खोली जाएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!