Uncategorized

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला इकाई कोरबा का समीक्षा बैठक संपन्न

कोरबा / छत्तीसगढ़ प्रदेश के 4:45 लाख कर्मचारी अधिकारियों के केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन किया गया था इसी तारतम्य में कोरबा जिले के प्रमुख 3 खंडों के धरना स्थल में प्रमुख रूप से जिला मुख्यालय कोरबा, कटघोरा एवं पाली खण्ड धरना आंदोलन मे कोरबा जिले में कार्यरत लगभग 25,000 कर्मचारी अधिकारियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग रहा। उक्त पांच दिवसीय आंदोलन में सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का मांगों के संदर्भ में विचार नहीं किया गया, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक 31 जुलाई 2022 को राजधानी रायपुर में रखा गया था जिसमें 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तिथि निर्धारित किया गया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने अधिकारी कर्मचारियों से सतत संपर्क बनाए जाने पर रणनीतिक चर्चा किया गया। प्रांत संयोजक कमल वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा का पर्यवेक्षक लक्ष्मण भारती एवम् बी.पी. सोनी बनाया गया हैं। उनकी उपस्थिति में 9 अगस्त को बीआरसी अंधरी कछार कोरबा में बैठक संभावित है। गुरुवार को हुए बैठक में प्रमुख रूप से के.आर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, एस एन शिव, एस के द्विवेदी, ओम प्रकाश बघेल, विनय सोनवानी, संतोष कुमार शुक्ला, रामचंद्र नामदेव, सर्वेश सोनी, मान सिंह राठिया जीआर महेश्वरी, नरेंद्र श्रीवास, आर डी केसकर नोहर चंद्रा ,मुकुंद उपाध्याय ,गितेश सिंह अनूप सिंह कोराम ,टी आर कुर्रे , अनिल रात्रे राजेश राय , सी एस शर्मा, राजेश कुमार तिवारी, शिवप्रसाद कौशिक , त्रिनाथ पटेल हरदीप सिंह, बी एस निराला आनंद कुमार देवांगन सीमा लाल, राजकुमारी डहरिया सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के महासचिव तरुण सिंह राठौर एवं जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल के द्वारा दी गई।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!