Korba

कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ व अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी।एसईसीएल कुसमुण्डा से लोहे का प्लेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार। लोहे का 24 नग प्लेट जुमला कीमत लगभग 80,000 रुपये को किया गया जप्त।

*आरोपीगण* 

01. प्रहलाद साहू उर्फ नाथू पिता सुरेश साहू उम्र 25 वर्ष सा. रामसागरपारा दर्री रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा 

02. विशेषर दास पनिका पिता भगवान दास पनिका उम्र 34 वर्ष सा. बरपाली मोहल्ला गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ अवैध कबाड़ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई इस कड़ी में दिनांक 01.03.2024 को प्रार्थी राम कुमार यादव थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह प्रधान सुरक्षा प्रहरी के पद पर एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में पदस्थ है कि दिनांक 01.03.2024 को प्रातः 04 से 05 बजे लगभग पेट्रोलिंग ड्यूटी में वैशालीनगर पुराना पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे संदिग्ध स्थिती में खड़ें वाहन के तरफ जाने लगा तब वाहन चालक लोग इसे देखकर अपने अपने वाहन को लेकर भाग गये छोटा हाथी में एसईसीएल खदान का 25-30 नग लोहे का प्लेट किमती लगभग 80,000 रुपये को लेकर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये माल मुलजिम पतासाजी हेतु तत्काल हमराह स्टाफ ईलाका हाजा रवाना हुए दरम्यान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिला कि शिव मंदिर विकासनगर एक होटल के पास 02 व्यक्ति आपस में लोहे के प्लेट के संबंध में बातचीत कर रहे थे कि विधीवत् मुखबीर पंचनामा तैयार कर उक्त दोनो संदेहियों को में अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लेख कर विधिवत् माल मुल्जिम बरामद किया गया है। प्रकरण के आरोपीगण 1. प्रहलाद साहू उर्फ नाथू पिता सुरेश साहू उम्र 25 वर्ष सा. रामसागरपारा दर्री रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा 2. विशेषर दास पनिका पिता भगवान दास पनिका उम्र 34 वर्ष सा. बरपाली मोहल्ला गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, उ.नि. डी.आर. ठाकुर, आर. 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले व आरक्षक 486 धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!