अम्बिकापुर (ट्रैक सिटी)/ केन्द्रीय जेल अंबिकापुर के जेल परिसर में बंदियों को रक्षासूत्र बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बंदियों के द्वारा उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लिया गया तथा आकर्षक सुंदर राखियां तैयार की गई। निर्मित राखियों को महिला बंदिनियों को जेल से बाहर अपने भाईयों को भेजने हेतु प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत, उप जेल अधीक्षक आर.आर. मातलाम, सहायक जेल अधीक्षक ए के बाजपेयी, सहायक जेल अधीक्षक सौरभ ए शर्मा एवं सहायक जेल अधीक्षक किरण सिंह मरावी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक राजपूत ने बताया कि रिहाई पश्चात भी यह कार्य उनके जीविकोपार्जन के साधन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कारगार साबित होगा। बंदी कल्याण व जीविकोपार्जन हेतु भविष्य में ऐसे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व हेतु 09 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण, बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके।
