कोरबा (ट्रैक सिटी)/ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, गोपालपुर में एक छात्र के साथ शिक्षिका द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शौर्य श्रीवास के परिजनों ने शिक्षिका चंचल मैडम पर मारपीट, धमकी और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं।
पीड़ित छात्र के पिता संजू श्रीवास ने इस संबंध में कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और दर्री थाना में लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि शिक्षिका के व्यवहार से बच्चा भयभीत है और स्कूल जाने से मना कर रहा है।
परिजनों के अनुसार, 14 अक्टूबर को शिक्षिका ने छात्र पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए कक्षा में थप्पड़ मारा, जिससे बच्चे के गाल और कान में सूजन आ गई। इसके बाद 17 अक्टूबर को विद्यालय की छुट्टी के बाद शिक्षिका ने कथित रूप से फिर से छात्र को मारा और उसे धमकी दी कि यदि उसने यह बात घर पर बताई तो उसका भविष्य खराब कर देंगी। परिजनों का कहना है कि शिक्षिका पहले भी बच्चे के साथ अनुचित व्यवहार कर चुकी हैं।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विद्यालय प्राचार्य को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से अभिभावकों में असंतोष है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित शिक्षिका तथा विद्यालय प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। विभाग से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
फिलहाल मामला जांच के अधीन है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्यय ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

