कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा नगर पालिक निगम द्वारा दादरखुर्द में आयोजित रथयात्रा के भव्यतम आयोजन हेतु इस वर्ष 03 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है, रथयात्रा आयोजन के पूर्व उक्त अनुदान राशि की आर.टी.जी.एस. कापी समिति को प्रदान की, समिति के सदस्यों व आयोजनकर्ताओं ने इस हेतु नगर निगम महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र की दादरखुर्द बस्ती में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा का ऐतिहासिक व भव्यतम आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, नगर निगम कोरबा इस आयोजन हेतु नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 67 की उपधारा अ (क) में निहित प्रावधान के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुदान राशि प्रदान की जाती है, जैसा कि विदित है कि 27 जून को दादरखुर्द में रथयात्रा का भव्य आयोजन किया जाना हैं, जिसकी तैयारियॉं अंतिम चरण में है। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में निगम की मेयर इन काउंसिल की विगत दिनों संपन्न बैठक में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के उक्त आयोजन में 03 लाख रूपये अनुदान स्वरूप प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया था।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मेयर इन काउंसिल द्वारा लिए गए उक्त निर्णय एवं अधिनियम के प्रावधानों के तहत उक्त अनुदान राशि प्रदान करने की त्वरित कार्यवाही की। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित अपने कक्ष में 03 लाख रूपये अनुदान राशि की आर.टी.जी.एस. कापी समिति को प्रदान की तथा उक्त राशि उनके खाते में अंतरित करा दी गई। आयोजन से पूर्व मिली अनुदान राशि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी ने खुशी जताते हुए महापौर श्रीमती राजपूत व आयुक्त श्री पांडेय को साधुवाद देते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।