कोरबा

कोरबा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जितेन्द्र सारथी ने किया 112 से जुड़ी सेवाए के लिए विशेष चर्चा।

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में जिस तरह 112 की मदद आम जनों तक पहोंच रही वो ” वरदान” साबित हो रही किसी भी वक्त 112 की टीम मदद के लिए कुछ मिनटों में जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच कर लोगों की सेवा कर रही साथ ही आम जनों से काफी मदद मिल रही, इसी विषय पर चर्चा करने के लिए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सर से मुलाकात कर 112 से जुड़ी विशेष ध्यान दिलाया साथ ही और बेहतर अच्छे परिणाम मिले इस पर ध्यान केंद्रित करवाया, जितेन्द्र सारथी ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सर को बताया की उनकी टीम को लगातार 112 की रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद मिलती हैं, शहर में काफी दूर और ग्रामीण क्षेत्रों से जब रेस्क्यू काल 112 के पास आता हैं तो वो बिना देरी किए हम तक पहोंच कर लोगों की मदद के लिए पहोंच कर सामने वाले को राहत दिलाने और उनकी परेशानी को दूर करने में कामयाब होते हैं जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल जाती हैं आगे भी इसी तरह रेस्क्यू टीम को 112 की मदद मिलती रहें उसके लिए विशेष निवेदन किया गया।

112 टिम के साथ प्रशिक्षण की विशेष आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित कराया।

ज़िले के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों से 112 को सांपो से जुड़ी लगातार रेस्क्यू इवेंट मिलते हैं उसके साथ ही बीहड़ और ग्रामीण क्षेत्रों से सर्प दंश की जानकारी भी 112 को लगातार मिलते रहती हैं जिसके लिए 112 के चालक और आरक्षक को इस परस्तिथि में सर्व प्रथम क्या करना चाहिए, मरीज को प्राथमिक उपचार क्या करना चाहिए इन सब बातों पर भी ध्यान केंद्रित कराया गया ताकि सर्प दंश पीड़ित व्यक्ति को थोड़ा और समय मिल सके और उसकी जान बच सके, इन सभी बातों को लेकर जितेन्द्र सारथी ने कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सर से चर्चा किया जिस पर जल्द ही एक विदेश कार्यक्रम तैयार करने की बात कहीं गई साथ ही कहा गया यह बहुत अच्छी सोच हैं जो 112 के साथ आम जनों के लिए वरदान साबित होगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!