मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने जिला कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना बनाने के संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने पंजीकृत संस्था एवं आईटीआई मुंगेली, पथरिया और लोरमी को 03 दिवस के भीतर वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही तीनों आईटीआई को शीघ्र वीटीपी पंजीयन किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी निशि देवांगन एवं सभी वीटीपी संचालक उपस्थित रहे।
