कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर ऊर्जाधानी कोरबा में उत्साह अपने चरम पर नजर आया। इसी क्रम में मसीही समाज के तत्वावधान में शहर में एक विशाल और भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं की उपस्थिति से शहर का वातावरण भक्ति, शांति और उल्लास से सराबोर हो उठा।
जुलूस की शुरुआत कोरबा शहर स्थित मुख्य चर्च से हुई। पारंपरिक वेशभूषा में सजे मसीही समाज के लोग हाथों में शांति और प्रेम का संदेश लिए हुए ‘बर्थ डे टू यू जीसस’ के नारों के साथ आगे बढ़े। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए घंटाघर चौक पहुँचा, जहाँ समापन अवसर पर प्रभु यीशु के शांति, प्रेम और मानवता के संदेशों का वाचन किया गया।
जुलूस की भव्यता लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। आधुनिक डीजे सिस्टम, आकर्षक लाइटिंग और मसीही गीतों की मधुर धुनों ने पूरे आयोजन को उत्सवमय बना दिया। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे सांता क्लॉज की लाल टोपी पहने गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए। वहीं महिलाएँ और बुजुर्ग भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रभु की वंदना करते हुए जुलूस में शामिल रहे।
आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें न केवल शहर, बल्कि पूरे कोरबा जिले से मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। भारी भीड़ और उत्साह के बावजूद जुलूस पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे को मजबूत करना और प्रभु यीशु के प्रेम व शांति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।

