कोरबा

खेलो इंडिया अस्मिता जोनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु टीम होगी कल रवाना।

जिले के सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी के 14 खिलाड़ियों का हुआ है चयन,इंदौर में शिरकत कर दिखाएंगे किक्स पंच के दांवपेंच।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मार्गदर्शन में खेल एवं खिलाड़ीयो के विकास हेतु खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अलग अलग स्तर पर प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुद्वान ने बताया कि खेलो इंडिया मुहिम के तहत देश भर के 150 शहरों में अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग का आयोजन वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट जोन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 29 दिसंबर 2025 तक इंदौर में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 68 बालिका एवं महिला किकबकसर भाग लेंगे। जिसमें कोरबा जिले के सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी से लोकिता चौहान, मानसी यादव, नाफ़िया सिद्दिकी, नूतन तिवारी, श्रेया लक्ष्मी साहू, कर्रा तेजस्विनी, दिव्या कर्ष, वी सांभवी, वी ज्ञानवी, अंशिका चंद्रा, माही जायसवाल, सिद्धि सिंह सोनवानी, कृति शर्मा एवं हर्षिता यादव सहित14 खिलाडीयो का चयन सिटी लीग एवं गत किकबॉक्सिंग स्पर्धाओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन्होंने सभी खिलाड़ी संस्थापक छत्तीसगढ़ किकबकसिंग एसोसिएशन एवं मुख्य प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रभात साहू के साथ प्रतियोगिता में अलग अलग वजन वर्ग में भाग लेंगे।

एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता फेडरेशन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बालिकाओं एवं महिला खिलाड़ियों के कौशल विकास हेतु कराई जा रही है, जिसमें पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, लो किक, म्यूजिकल फॉर्म्स के किकबॉक्सिंग इवेंट्स संपादित होंगे, इसमें विजयी खिलाड़ी अस्मिता खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पात्र होंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को भारत सरकार द्वारा नगद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा।

टीम रवाना होने से पूर्व सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी द्वारा प्रतिभागियों को ट्रैक शूट प्रदान किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल प्रभारी आर के साहू, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, वरिष्ठ किकबॉक्सिंग खिलाड़ी अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, मयंक डडसेना, जुनैद आलम, रमेश साहू, अशोक साहु, प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, सुयश नामदेव, जगदीश यादव सहित खेलप्रेमियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टीम को शुभकामनाएं दी है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button