कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग के गुरसिया पुल मे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार मरीज लेकर अंबिकापुर से रायपुर जा रही एम्बुलेंस को पिकअप चालक जो सोल्ड पिकअप लेकर अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी, इस दुर्घटना से एम्बुलेंस के सामने के टायर के प्रखच्चे उड़ गए और मरीज व परिजन से भरी एम्बुलेंस पुल से नीचे गिरते-गिरते बची।
इस भीषण हादसा के बाद वाहन पुल के बीच मे ही खड़ी हो गई जहा दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतार लग गई, मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इतनी बडी दुर्घटना होने के बावजूद एम्बुलेंस चालक के सूझबूझ से मरीज सहित परिजनों को नदी मे गिरने से बचा लिया गया, मरीज के तड़पते हुए नजारे से सभी आहत जरूर थे लेकिन समय पर उपस्थित अन्य एम्बुलेंस कि व्यवस्था करने मे देरी हो रही थी, वही डायल 112 कि मदद से पिकअप जप्त कर यातायात व्यवस्था सुधार किया गया, और अन्य 108 एम्बुलेंस से मरीज को रायपुर शिफ्ट किया गया।