कोरबा

गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 08 जरीकेन में 280 लीटर डीजल जप्त

◆आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
◆की जाएगी जप्त पिकअप वाहन के राजसात की कार्यवाही
◆प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी

कोरबा (हरदीबाजार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.10.2022 को हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 2869 में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम अमगांव, सराईसिंगार की ओर आ रहे हैं प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने अमगांव तिराहा के पास जाकर घेराबंदी कर दीपका की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्र. सीजी 12 एस 2869 को रोककर पूछताछ कर पिकअप वाहन बैठे ड्राईवर को पूछताछ किये तो उन्होने अपना नाम आकाश कुमार यादव बताया जिसे नीचे उतार कर पिकअप के डाला को चेक किया जिसमें पीछे तरफ डाला में 03 व्यक्ति बैठे थे एवं 08 नग 35-35 लीटर वाले प्लास्टिक के जरीकेन में पूर्णतः डीजल भरा हुआ था। तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम क्रमषः दिलेष्वर सरूते, ,षिवराम यादव, ईष्वर सरूते ग्राम चोढ़ा का निवासी होना बताये, डीजल का अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने से आरोपियों को ग्राम अमगांव तिराहा के पास पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें चारों ने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताये कि हम पिकअप वाहन में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर बेचने बलौदा ले जा रहे थे, सभी आरोपियों को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस वैध दस्तावेज पेष करने तामील करने पर कोई मालिकाना वैध दस्तावेज रसीद आदि नही होना लिखकर दिये जो चारों आरोपियों के संयुक्त कब्जे पिकअप वाहन जिसमें रेजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 12 एस 2869 लिखा है तथा पिकअप का चेचिस र्नं. ZP2TLKL6K32735, इंजन नं. TLL4K88555 कीमती 7,00,000 रूपये एवं 08 नग 35-35 वाले प्लास्टिक के जरीकेन में पूर्णतः डीजल भरा जुमला 280 लीटर डीजल कीमती 26600 रूपये कुल जुमला कीमती 7,26,600 रूपये को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जिससे आरोपियों का कृत्य धारा – 41 (1-4) जा.फौ./379,34 भादवि., 3,7 आवष्यक वस्तु अधिनियम का घटित करना सबूत पाये जाने से आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पता तलाश की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!