बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त विकासखण्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् जुलाई माह में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत डौरा में 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण जन सीधे अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। साथ ही समस्याओं एवं प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण भी किया जाएगा।
