एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटी के ग्राम श्रीपुर में स्वच्छ पेयजल की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा यहां वर्षों से उपयोग में आ रहे हैंडपंप की मरम्मत की गई, साथ ही जल स्रोत की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए क्लोरीनेशन का कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पिछले कुछ समय से हैंडपंप से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं सताने लगी थीं। विभाग की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर हैंडपंप की मरम्मत की और जल में क्लोरीन मिलाकर उसे कीटाणुरहित किया गया। इस कार्य के बाद ग्रामीणों को साफ, सुरक्षित और पीने योग्य पानी उपलब्ध होने लगा है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सक्रिय सहयोग और उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल न केवल उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाएगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी। विभागीय अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कार्य आगे भी समय-समय पर होते रहेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों को रोका जा सके।
