Korba

घर की खिड़की पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकी मिली महिला की लाश।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ दर्री स्थित पुष्प पल्लव कॉलोनी में एक कामकाजी महिला मंजू राव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की खिड़की से लटका मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, मंजू राव का शव चुनरी के सहारे लटका हुआ था। उनके पति सुनील राव ने बताया कि रात को खाने के बाद सभी सो गए थे। बाद में उन्हें पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने परिजनों और पड़ोसियों को सूचित किया। तुरंत एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पति ने कहा कि उनके बीच सब ठीक था कोई विवाद नहीं था। वहीं मायके वालों ने भी कहा कि शादी के बाद से सब ठीक था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

पति ने कहा कोई विवाद नहीं

सुनील राव ने अपनी पत्नी के साथ किसी भी तरह के विवाद या अन्य घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मंजू दुकान में काम करने जाती थीं। काम से लौटने के बाद सभी ने एक साथ खाना खाया।

सुनील टीवी देख रहे थे, जबकि मंजू बच्चों को लेकर अपने कमरे में चली गईं। थोड़ी देर बाद जब सुनील ने कमरे में जाकर देखा, तो यह घटना सामने आई।

मायके वालों ने कहा- शादी के बाद कोई समस्या नहीं थी

मंजू द्वारा उठाए गए इस कदम की जानकारी रात में ही खरसिया स्थित उनके परिजनों को मिल गई थी, जिसके बाद वे कोरबा पहुंचे। मंजू की मां बिसुन भट्ट ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2007 में हुई थी और तब से कोई समस्या सामने नहीं आई थी।

उन्होंने कहा कि मंजू ने कभी किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया, यहां तक कि रक्षाबंधन पर भी जब वह बच्चों के साथ खरसिया आई थीं।

जांच में जुटी पुलिस

परिजन इस घटना के पीछे की वजह जानना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें किसी प्रकार के संदेह का कोई कारण नहीं मिला था। मृतिका मंजू के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है और एक छोटा बच्चा है। दर्री पुलिस इस मामले में मर्ज कायम कर जांच में जुट गई है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button