कोरबा

छत्तीसगढ़िया अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासंघ का प्यारेलाल चौधरी बने प्रवक्ता,,

कोरबा- छत्तीसगढ़िया अन्य पिछड़ा वर्ग ,,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासंघ कोरबा का महत्वपूर्ण बैठक पंचवटी विश्राम गृह में अध्यक्ष अधिवक्ता भोजराम राजवाड़े के अध्यक्षता में संपन्न हुई|बैठक में सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की उपस्थिति गरिमा मै रही |
विधानसभा निर्वाचन 2023 को मध्देय नजर रखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया ,तत्पश्चात महासंघ को विस्तार करते हुए सेवानिवृत्ति जिला क्रीडा अधिकारी -कर्मचारी नेता प्यारेलाल चौधरी को महासंघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है,,
श्री चौधरी के नियुक्ति पर इंजीनियर हरिश्चंद्र निषाद, मोहन सिंह प्रधान, यू आर महिलांगे, अधिवक्ता रजनीश निषाद, निर्मल सिंह राज, रामाधार पटेल, दिगंबर लाल ,घनश्याम श्रीवास रमेश श्रीवास, सुरेश श्रीवास ,गोलू श्रीवास, दिलीप कुर्रे, दिनेश कुमार केवट, आर के केवट, रामकुमार चौहान, प्रेमलाल साहू, ईश्वर प्रसाद पटेल, गजानन प्रसाद साहू, केसर कश्यप,गेंदालाल पटेल, देव बघेल आदि पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की है

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button