कोरबा

छत्तीसगढ़ ऑलंपिक गाँव की खेल संस्कृति को उभार रही है-श्याम

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़ ।छत्तीसगढ़ ऑलंपिक जोन स्तरीय खेल के समापन आयोजन ग्राम कोरकोमा मे आयोजित किया गया, जहां अजगर बहार, भैसमा,ऊर्,गा ,कोरकोमा की टीम के बीच खेल आयोजित हुई, जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी, खो-खो, गिली डंडा, रस्साकशी, प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया, इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए ,उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए, उनका उत्सववर्धन किया, और कहां की मुख्यमंत्री की यह योजना ग्रामीण अंचल के मुल खेल संस्कृति को उभार रही है, अपनी संस्कृति, धरोहर बचाने का यह प्रयोग निश्चित ही अपनी सफलता की गाथा लिख रही है, श्री सोनी ने आगे कहा कि, जिले भर मे जिस प्रकार माहौल खेल के लेकर देखा जा रहा उससे आने वाले समय मे इसका प्रमाण देखने को मिलेगा, इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने शासन की इस महत्वकांक्षी योजना पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित किया, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व करतला जनपद अध्यक्ष धनेशवरी कंवर, रामपुर विधानसभा समन्वयक मानसिंह राठीया ,कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी, NSUI जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, प्राचार्य कश्यप वाल्टर, खेल अधिकारी देवेन्द्र राजपूत ,आदि अनेक ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!