Korba

छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जारी।

धीमी प्रगति पर बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026’’ के संदर्भ में ’निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की गई है।

निर्वाचक नामावलियों के फोटोयुक्त विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न चरण को पूर्ण करने तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत गणना पत्रक (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने एवं डिजिटाइजेशन की अवधि 04 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को दावा-आपत्ति की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। साथ ही सुनवाई एवं सत्यापन (नोटिस चरण) 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में वर्तमान में जिले के सभी विधानसभा अंर्तगत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाने एवं बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटल प्रविष्टि करने का कार्य प्रगति पर है।

अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले बीएलओ को नोटिस जारी

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा सरोज महिलांगे ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा में बीएलओ की कार्य की धीमी गति और उदासीनता को देखते हुए, अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले बीएलओ को नोटिस जारी किया है। जिसमें विधान सभा क्षेत्र 21- कोरबा के मतदान केन्द्र क्रमांक 156 – कोरबा (एमपीनगर), 174- कोरबा (लालू राम कॉलोनी), 229-कोरबा (शारदा विहार), 108-पाढ़ीमार, 115-रिसदा, 103-पाढ़ीमार, 97-पाढ़ीमार, 62- खम्हरिया, 67-खम्हरिया, 203-कोरबा (रानी रोड), 200- कोरबा (ईतवारी बाजार), 199-कोरबा (पुरानी बस्ती), 208-कोरबा (तुलसी मार्ग), 198-कोरबा (पुरानी बस्ती), 14- राजीव नगर (जेलगांव) शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एसआईआर कार्य समयबद्ध और महत्वपूर्ण है, इसलिए समुचित प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button