बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सामान्य सभा की बैठक 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को दोपहर 02 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यो की समीक्षा एवं शैक्षणिक वर्ष 2024-205 के तैयारी के संबंध पर चर्चा, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, खाद एवं बीज वितरण की प्रगति की समीक्षा तथा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
