Korba

ट्रेलर-टैंकर भिड़े, केबिन में फंसे ड्राइवर:पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, एक की हालत गंभीर।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में रात और 24 नवंबर की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इनमें ट्रेलर और डीजल टैंकर की भिड़ंत हुई, जिससे दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए थे। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ड्राइवरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पहली घटना 23 नवंबर देर रात सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सोनपुरी पुल के पास हुई। यहां कोयला लोड एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेकडाउन ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयला लोड ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक स्टीयरिंग में फंस गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से फंसे हुए चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।दूसरी घटना आज सुबह करीब 8 बजे उरगा थाना अंतर्गत कनबेरी मुख्य मार्ग पर हुई। यहां राखड़ से भरे एक ट्रेलर वाहन और एक डीजल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में भी ट्रेलर वाहन का चालक केबिन में फंस गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेएसईबी वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का प्रयास किया। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि दोनों अलग-अलग हादसों में घायल हुए चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बहुत अधिक रहता है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने और भारी वाहनों के सड़क किनारे खड़े रहने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस मार्ग पर कोयला और राखड़ का परिवहन भी होता है, जिससे धूल और डस्ट की समस्या भी बनी रहती है, जो हादसों का एक प्रमुख कारण है।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button