कोरबा

डाइट कोरबा में छात्र अध्यापकों ने एफ एल एन पर बनाये टी एल एल

 

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़ । जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाईट कोरबा में प्राचार्य आर एच शराफ के संरक्षण व राष्ट्रीय सेवा योजना, सामान्य एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में एवं संस्था के समस्त अकादमिक सदस्यों के सहयोग से डाईट कोरबा में डीएलएड के छात्र अध्यापकों के द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के परिप्रेक्ष्य में कबाड़ से जुगाड़ के तहत टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।अवगत हो कि डीएलएड छात्र अध्यापकों को प्रति वर्ष शाला अवलोकन एवं शाला अनुभव के दौरान प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के छात्र अध्यापकों को टी एल एम का उपयोग कर तथा छात्रों को विषय वस्तु से अवगत कराते हुवे,शिक्षा की गुणवत्ता में सहभागी होते हैं। डाइट कोरबा में आयोजित टी एल एम प्रदर्शनी में, छात्रों ने विषय वस्तु से संबंधित उत्कृष्ट टी एल एम का निर्माण किया , जिसके अंतर्गत ,वाटर साइकिल, अंक चक्र, संख्या ज्ञान,हृदय मॉडल,किडनी मॉडल, व अन्य टीएलएम छात्र अध्यापकों द्वारा प्रदर्शित किए गए। संस्था के प्राचार्य शराफ ने सभी छात्र अध्यापकों को आह्वान करते हुवे कहा कि सभी छात्र अध्यापक को उत्कृष्ट शिक्षक बनने की दिशा में हर संभव प्रयास करना चाहिए। जिसके अंतर्गत अच्छे टी एल एम निर्माण में भी उनकी भूमिका अहम होनी चाहिए। प्रदर्शनी के पश्चात छात्र अध्यापकों ने उन टी एल एम को, संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना के गोद ग्राम भालू सटका में ले जाकर गांव के छोटे बच्चों के समक्ष प्रदर्शन करवाया और उन्हें संख्या ज्ञान व बुनियादी साक्षरता से संबंधित टीएलएम का प्रयोग कर उन्हें विद्यालय की ओर मोटिवेट करने का भी प्रयास किया। उक्त प्रदर्शनी से, एन एस एस के एकमात्र उद्देश्य, युवा छात्रों को सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करने की भावना को चरितार्थ किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!