गरियाबंद

डाक मतपत्र प्रारूप-12 घ में आवेदन प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त।

डाक मतपत्र आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 02 अप्रैल

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं से प्रारूप-12 घ में आवेदन प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रारूप 12 घ में आवेदन प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विद्युत यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक, बीएसएनएल के अनुविभागीय अधिकारी एवं डाक घर के मुख्य पोस्ट मास्टर शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवाओं के रूप में अधिसूचित किया गया है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी होगा, रेल परिवहन, बीएलएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी-कर्मचारी जो कि अपने शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान तिथि को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते केवल उनके लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन द्वितीय चरण पर होगा। प्रारूप 12 घ में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल तक निर्धारित है। प्रारूप 12 घ में ओवदन करने के लिए संबंधित कर्मचारी को मोबाईल नम्बर, वोटर आईडी नं. एवं निर्वाचक नामावली की भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!