कोरबा

डी.एस.पी.एम. ताप विद्युत गृह संयंत्र में लिया गया आतंकवाद विरोधी २ापथ

कार्यपालक निदेशक श्री बघेल ने दिलाई २ापथ

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। बी.डी. बघेल कार्यपालक निदेशक (उत्पा.) द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस पर डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत कोरबा पूर्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के बारे में बताते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्रातः 11ः00 बजे प्रशासनिक भवन के समक्ष आंतकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई। श्री बघेल ने बताया की भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद 21 मई, 1991 को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की घोषणा की गई थी। भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर करने के लिए इस दिन को मनाते है। आतंकवाद विरोधी दिवस में मुख्य रूप से अति. मुख्य अभियंता श्रीमती अंजंना कुजूर, श्रीमती राजेश्वरी रावत एवं आशीष श्रीवास्तव एवं अधिकारीगण एवं कर्मचारी बहुतायत में शपथ लिये। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता नीलम शर्मा के द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!