कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के डेंगुरनाला पिकनिक स्पॉट में आज सुबह एक शव मिला है। पिकनिक मनाने आए लोगों ने नाले में लगभग तीन फीट गहरे पानी में शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला रजगामार चौकी की है।
शव की पहचान सीएसईबी कॉलोनी के रहने वाले भोला मांझी (50 साल) के रूप में हुई है, जो ठेला चलाने का काम करते थे। बताया जा रहा है भोला एक दिन पहले शाम से लापता थे, परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मृतक की बाइक और कपड़े भी मिले हैं।