कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ के कोरबा में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। डीडीआरएफ की नगर सेना टीम ने 9 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया। पुलिस शव को पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान मनोज प्रजापति (24) के रूप में हुई है। वह ग्राम आमपाली का रहने वाला था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तालाब पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, मनोज प्रजापति रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव से लगे डबरी तालाब में नहाने गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब के पचरी पर मनोज के कपड़े रखे मिले।
लेकिन वह वहां नहीं था। परिजनों को उसके डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर डीडीआरएफ नगर सेना की टीम को बुलाया। रविवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
लेकिन मनोज का शव नहीं मिल पाया। आज सुबह टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि मनोज गांव में ही गुपचुप का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
उसकी शादी को अभी सिर्फ दो साल हुए थे और उसका एक नौ माह का बच्चा भी है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।

