(ट्रैक सिटी)/ कोरबा-सक्ति मार्ग में बसे उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकेजा के ग्राम आमापाली में एक युवक की तालाब में डूब जाने की आशंका जताई जा रही हैं।
तालाब के बाहर रखे कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान मनोज प्रजापति (22 वर्ष) के रूप में की गयी हैं, जो इसी ग्राम का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना परिजनों ने उरगा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ से दो घंटे तक चले सर्च अभियान के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
रविवार को अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया, जिसे अब सोमवार की सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जनपद सदस्य किशनलाल कोसले भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण और परिजन मौके पर उपस्थित हैं और युवक की तलाश को लेकर चिंतित हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और चिंता का माहौल मिश्रित माहौल व्याप्त हैं।

