Korba

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 40 मीटर तक घसीटा, युवक की मौके पर मौत।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना नेशनल हाईवे-130 पर चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्र के घुचवा बैरियर के पास की है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 35 वर्षीय पुजारी मरकाम, निवासी हरदी बाजार उतरदा, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह सुबह करीब 10 बजे कटघोरा जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान कोरबा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और बोलेरो उसे घसीटते हुए काफी दूर ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत वाहन को रोककर ड्राइवर को पकड़ा और पुलिस को घटना की सूचना दी। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार रॉन्ग साइड से यू-टर्न लेते दिखाई देता है। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो उसे टक्कर मारते हुए दिख रही है।

चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना के संबंध में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी चालक कानून के तहत कार्रवाई का सामना करेगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button