Korba

थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से कबाड़, लोहे का एंगल पाईप, टीन, स्क्रेप को चुराई हुई सम्पत्ति होने की आंदेशा पर जप्त कर अनावेदक के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

*ईस्तगाशा क्रमांक :- 04 / 2025 धारा 106 (1) बीएनएसस का है अनावेदक*

*अनावेदक:-* नासिर शेख पिता रफीक शेख उम्र 26 वर्ष निवासी इमलीछापर कुसमुंडा थाना कुसमुंडा जिला-कोरबा (छ0ग0)

*मशरूका :-* (1) एक पुरानी स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 10 BJ 4023 कीमती लगभग 200000/- रू. में लोड (2) लोहे का एंगल पाईप, टीन, स्क्रेप आदि कुल वनज करीबन 4000 किलो ग्रांम (4 टन) कीमती करीबन 80000 रू जुमला कीमती करीबन 280000/- रू

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, कबाड़ एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से लोहे का एंगल पाईप, टीन, स्क्रेप को परिवहन करने वाले पर उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 04.11.2025 को जरिए मुखबिर के सूचना मिला की उरगा पताढ़ी मार्ग पर रिलेक्स ईन होटल के पास स्वराज माजदा कमांक CG 10 BJ 4023 से अवैध रूप से लोहे का एंगल पाईप, टीन, स्क्रेप को परिवहन कर बिकी करने के लिए लेकर जा रहा है जिस पर चुराई हुई सम्पत्ति होने का संदेह होना बताया गया जिसकी सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। सूचना सही पाये जाने से घेरा बन्दी कर रेड कार्यवाही किया गया जो अनावेदक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 10 BJ 4023 का चालक नासिर सेख अपनी स्वराज माजदा वाहन कमांक CG 10 BJ 4023 के साथ उपस्थित मिला जिससे पूछताछ करने पर वर्तमान में साहिल मेमन कबाडी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा के स्वराज माजदा वाहन कमांक CG 10 BJ 4023 में ड्रायवरी का काम करना एवं आज दिनांक 04.11.2025 को उसके कबाडी दुकान में उसके द्वारा खरीदकर रखे गए लोहे, टीन का पुराना स्क्रेप, छड का टुकडा पाईप एंगल राड कुल वजन लगभग 4000 किलो ग्राम (4 टन) को उसके कहने पर उसके स्वराज माजदा वाहन कमांक CG 10 BJ 4023 में उसके कबाडी दुकान से लोड कर चांपा निवासी तारिक मेमन के कबाडी दुकान में बिकी करने के लिए ले जाना और इस संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिसके पास कब्जे से मिले लोहे के स्केप को चुराई हुई संपत्ति होने की अंदेशा पर एक पुरानी स्वराज माजदा वाहन में लोड, लोहे का एंगल पाईप, टीन, स्केप आदि जप्त किया गया । जप्त शुदा माल के मालमालिक की पृथक से पतासाजी की जाती है धारा सदर का इस्तगासा तैयार किया जाकर अग्रिम जांच पतासाजी में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि राजेश तिवारी थाना प्रभारी उरगा, प्र.आर. 421 सचिन नवनीत, प्र.आर. 387 रामू कुर्मी, आर. 93 उमेश मैसना, साईबर स्टाफ आर. 811 आलोक टोप्पो, आर. 826 संजू राजपूत, आर. 874 श्याम सिदार, आर. 41 सुशील यादव की महतवपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button