कोरबा

थाना उरगा पुलिस के द्वारा लोहा चोर गिरोह पर की गई कार्रवाई

आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक बोलेरो पिकअप वाहन, गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खम्भा कीमती 20 हजार रुपए जप्त किया गया

कोरबा, 21 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक  कोरबा यू उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा  विश्वदीप त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 21. 02.2023 को प्रार्थी विजय कुमार बैरागी सुरक्षा गार्ड लैंको रिवर इंटक कुदुरमाल से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ चोर गैस कटर में लौको प्लांट का लोहे का खंभा को काटकर बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 12 BG 0831, स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12 BG 9736 में चोरी कर ले जा रहे थे उसकी सूचना पर तत्काल पुलिस एवं लैंको सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुदुरमाल में उक्त दोनों वाहन को पकड़े । वाहन में 05 व्यक्ति बैठे मिले जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. राजेश पटेल उर्फ सनोज कुमार पटेल, 02. ओम प्रकाश पटेल, 03. राजेश पटेल, 04. विकास पटेल एवं 05. संदीप यादव बताएं। जिनसे एक स्कार्पियो वाहन एवम बोलेरो पिकअप वाहन में गैस कटर, गैस सिलेंडर, एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खंबा मिला जिसे आरोपियों ने बताया कि लैंको प्लांट के लोहे के खंभे को गैस कटर के माध्यम से काटकर चोरी किए। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना उरगा में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 379, 34 भादवि की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, उप. निरीक्षक आनंद कुमार साहू, स.उ.नि बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक रामकुमार पटेल, नितेश तिवारी, वीरेंद्र आनंद, राजकुमार पटेल, घनश्याम, प्रदीप राठौर, एवं अमन कुमार की अहम भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!