Korba

दीपावली पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं सावधानी के संबंध में आम नागरिकों हेतु निर्देश।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक, कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, जिला कोरबा पुलिस द्वारा दीपावली के पावन पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु समस्त नागरिकों से निम्नलिखित सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है।

*आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है — कृपया निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें:–*

1. *खरीदारी के समय सावधानी बरतें*

भीड़भाड़ वाले बाजारों में अपने कीमती आभूषण, पर्स, मोबाइल आदि का विशेष ध्यान रखें।

खरीदारी के बाद अपने बैग, थैले या वाहन के डिब्बे (डिग्गी) में मूल्यवान वस्तुएँ खुले रूप में न रखें।

वाहन को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें और लॉक अवश्य करें।

2. *बैंक एवं एटीएम लेनदेन के समय सतर्क रहें*

बैंक या एटीएम से पैसे निकालते समय आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें।

किसी अजनबी की अनावश्यक सहायता स्वीकार न करें।

निकाली गई राशि को सुरक्षित रखें और उसे खुले में प्रदर्शित न करें।

3. *दुकानदारों एवं व्यापारियों के लिए अपील*

अपनी दुकान/प्रतिष्ठान में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएँ और उनकी कार्यप्रणाली की नियमित जाँच करें।

भारी नकदी साथ लेकर अकेले न निकलें।

बैंक में जमा या निकासी करते समय विशेष सावधानी बरतें।

बैंक से पैसा निकालने के बाद सीधे घर जाएँ; रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर रुकें नहीं।

4. *शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण पर्व आयोजन*

दीपावली का पर्व शालीनता, संयम एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाएँ।

किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, असामाजिक या सांप्रदायिक उकसावे वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को दें।

5. *पटाखों का सुरक्षित उपयोग एवं बच्चों की सुरक्षा*

पटाखे केवल अनुमोदित निर्माता के ही प्रयोग करें और उनके निर्देशों का पालन करें।

छोटे बच्चों को पटाखों से दूर रखें तथा उनकी निगरानी अवश्य करें।

पास में पानी, बाल्टी या प्राथमिक चिकित्सा सामग्री रखें।

6. *अपने घर एवं मोहल्ले की सुरक्षा पर ध्यान दें*

घर से बाहर जाते समय दरवाजे-खिड़कियाँ सुरक्षित रूप से बंद करें तथा अपने विश्वसनीय व्यक्ति को घर की देखरेख हेतु सूचित करें।

घर एवं दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाएँ और उन्हें चालू अवस्था में रखें।

नागरिकों से अपील है कि अपने मोहल्ले में आपसी समन्वय बनाते हुए सामूहिक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएँ, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।

7. *आपातकालीन संपर्क*

किसी भी आपात स्थिति, अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाना, पुलिस कंट्रोल रूम या 112 पर दें।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) एवं समस्त कोरबा पुलिस परिवार की ओर से आप सभी नागरिकों को सुरक्षित, उल्लासमय एवं मंगलमय दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button