बालोद (ट्रैक सिटी)/ दुर्ग संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने आज बालोद जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय डौंडीलोहारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तहसीलदार के न्यायालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन के मरम्मत एवं बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
