कोरबा

ध्वनि विस्तार के प्रयोग पर कड़ी पाबंदी लगाने की मांग किया पालक संघ ने

कोरबा, 24 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) पैरेंट्स एसोसिएशन ने एडीएम जितेन्द्र सिंह पाटले और‌‌ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पाबंदी लगाने की मांग किया है। सभी स्कूल में सोमवार से बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। लगभग प्रत्येक घर में स्कूली बच्चे परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। ऐसे में शादी व अन्य कार्यक्रम में डी. जे. धमाल आदि के तेज आवाज के कारण बच्चों के परीक्षा तैयारियों में विघ्न उत्पन्न हो रहा है। कोरबा शहर के अधिकांश मैरिज हॉल और सामूदायिक भवन आवासीय क्षेत्री के बीच स्थित है जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों के असीमित उपयोग से स्कूली बच्ची की एकाग्रता भंग हो रही है ये ठीक से पढ़ाई नही कर या रहे है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन नही हो रहा है। बिना अनुमति के हर गली मोहल्ले में तेज आवाज मे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा है जिससे अभिभावक परेशान हो रहे हैं।

एसोशिएशन के अध्यक्ष नूतनसिंह ठाकुर ने परीक्षा अवधि तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पूर्णतः बंद करने की मांग किया है साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के निगरानी एवं पालकों की शिकायत पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की मांग किया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!