कोरबा (ट्रैक सिटी)/ नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 07 जोन कार्यालयों में 25 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा दिवस शिविरों का आयोजन कार्यालयीन समय पर किया जाएगा। इन शिविरों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाओं यथा-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों का सत्यापन किया जाएगा तथा नवीन पेंशन स्वीकृति हेतु फार्म भराए जाएंगे एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु पंजीयन किया जाएगा। निगम सभापति कोरबा द्वारा योजनाओं के हितग्राहियों से उक्त शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचने की अपील की गई है। ताकि हितग्राहियों को उक्त योजनाओं से वंचित न होना पड़े।
