कोरबा

नेपाल के अतंर्राष्ट्रीय खेल मे भारत का प्रातिनिधित्व करेंगे कोरबा के खिलाड़ी

कोरबा 31 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) 9वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इन्क्लैन् बेंच प्रेस प्रतियोगिता दल्ली-राजहरा जिला बालोद मे 27,28,29 जनवरी -2023 मे आयोजित किया गया।
दल्ली-राजहारा मे आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता मे प्रदेश भर से 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे कोरबा जिले से सब जूनियर रमेश साहू ने कुल 325 की.ग्रा. के साथ स्वर्ण , सब जूनियर खुशी अनंत कुल 225 की.ग्रा मे स्वर्ण ,सब जूनियर सोयम अनंत ने कुल 295 की.ग्रा. मे स्वर्ण, बालको पावर प्लांट मे कार्यरत मास्टर खिलाडी श्री मनोज अनंत ने 280 की.ग्रा में स्वर्ण ,सीनियर खिलाड़ी एवं कोरबा नगर निगम के सफाई मित्र उमेश मोंगरे ने 270 की.ग्रा उठा कर कांस्या पदक जीतकर कोरबा जिले एवं बालको कंपनी का नाम रोशन किया है ।
खिलाड़ियों के कोच एवं कोरबा जिम एसोसिएशन के सचिव  मधुर साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दिये , कोरबा जिले के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बालको प्रबंधन का सदैव विशेष योगदान रहा है बालको प्रबंधन को आभार व्यक्त किया ।
दल्ली राजहरा मे चयनित खिलाड़ी नेपाल (काठमांडू) मे ११-१४ मार्च मे होने वाले इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेंगे बताया गया है जिसकी तैयारी अब जोर शोर से होगी और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!