Uncategorized

राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता 23 मार्च से कलेक्टर श्रीमती साहू ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कोरबा/ कोरबा जिले में स्व.बिंदेश्वरी देवी की स्मृति में 43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 23 मार्च से 31 मार्च 2022 तक इस फुटबॉल चौम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसकी अंतिम तैयारियों को लेकर कलेक्टर रानू साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस आयोजन को जिले का गौरव बताया तथा आयोजन में शामिल सभी प्रतिष्ठानों और विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीइओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय,, एडीएम सुनील नायक सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विभिन्न संस्थाओं को सौंपे गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा भोजन, चिकित्सा आदि की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने कहा कि आयोजन में शामिल सभी संस्थाएं एवं विभाग समन्वय से कार्य करते हुए पूरी भव्यता के साथ इस आयोजन को सफल बनायें। श्रीमती साहू ने खेल सामग्री, मैदान व्यवस्था, परिवहन, विद्युत व्यवस्था, खिलाड़ियों के रुकने के लिए भवन व्यवस्था आदि के तैयारियों के संबंध में भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ के राष्ट्रीय सचिव श्री शेख मोहम्मद जावेद ने बताया कि इस चौम्पियनशिप में 17 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस आयोजन में 36 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा पूर्व के एसईसीएल और एनटीपीसी के खेल मैदान में होगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!